संभल, जून 6 -- तहसील संभल के गांव शरीफपुर निवासी महिला सरोज ने जिलाधिकारी को सौंपे गए शिकायती पत्र में बताया कि राजस्व गांव गुलालपुर के गाटा संख्या 306 के रकबा 0.6750 हेक्टेयर भू-भाग पर पिछले 37 वर्षों से काबिज है। खतौनी में भी नाम दर्ज है। आरोप है कि गांव के ही दो लोगों ने धोखे से उसकी जमीन अपने नाम करा ली। इसको लेकर उसे कोई नोटिस आदि भी नहीं मिले। दोनों लोगों से जानकारी की गई तो उनमें से एक व्यक्ति दबंगई दिखाते हुए धमका रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति जमीन वापस करने को तैयार है। मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। जिलाधिकारी ने पूरे मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...