बाराबंकी, दिसम्बर 7 -- हैदरगढ़। ललईखेर मजरे अखैय्यापुर गांव निवासी दुर्गेश कुमार ने थाना हैदरगढ़ में तहरीर दी। बताया कि थाना लोनी कटरा के मंगलपुर गांव निवासी करन वर्मा ने उनका फोन लेकर दो लाख रुपए गोसाईगंज लखनऊ के एक जनसेवा केंद्र संचालक के खाते में ट्रांसफर कर दिया। पैसा ट्रांसफर करने के बाद मोबाइल भी तोड़ दिया। इससे इस धोखाधड़ी की जानकारी चार दिन बाद हुई। पीड़ित ने गोसाईगंज जनसेवा केंद्र से संपर्क किया तो पता चला कि पैसा करन वर्मा ले जा चुका है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...