बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- परिजनों ने दहेज के लिए जहर देने का लगाया आरोप राजगीर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव की घटना राजगीर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में बुधवार को दहेज के लिए धोखे से जहर पिलाकर विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका विकास चौधरी की 26 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी है। महिला ने मरने से पहले पुलिस के सामने यह बयान दिया है। परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी चचेरे भाई शंकर चौधरी ने बताया कि सास और गोतनी उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करती थी। दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और दूध में धोखे से जहर मिलाकर उसे पिला दिया। जब तबियत अधिक बिगड़ गयी तो पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा फरार हो गये। सूचना पाकर गाजीपुर पहुंचे तो घर म...