रिषिकेष, नवम्बर 2 -- रानीपोखरी में धोखेबाजी से पहले ही बिकी हुई जमीन को अपनी बताकर एक दंपति ने महिला को बेच दिया। इसके एवज में चार लाख 90 हजार रुपये की रकम भी ली, लेकिन महिला ने जब तहसील में अधिवक्ता के माध्यम से दस्तावेजों की जांच कराई तो पता चला कि दंपति पहले भूखंड को किसी और को बेच चुके हैं। नामजद तहरीर पर पुलिस दंपति समेत चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पूनम देवी निवासी नागाघेर, रानीपोखरी ने शिकायत दी। बताया कि वर्ष 2022 में कमलस्वरूप निवासी शांतिनगर, रानीपोखरी के साथ 130 वर्गगज जमीन का सौदा पांच लाख 40 हजार रुपये में हुआ। इसकी एवज में चार लाख 90 हजार रुपये का भुगतान भी किया। दिसंबर 2023 में जमीन की रजिस्ट्री कमलस्वरूप में पूनम देवी को करनी थी, लेकिन उसकी पत्नी तारा देवी ने जल्द ही विक्रय पत्...