समस्तीपुर, दिसम्बर 10 -- विभूतिपुर। प्रखंड के विभूतिपुर उत्तर पंचायत के आवास सहायक शिबू ठाकुर को पुलिस ने कापन से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पीएम आवास योजना में गड़बड़ी और धोखाधड़ी को लेकर न्यायालय आदेश के आलोक में आवास सहायक के विरुद्ध पूर्व से प्राथिमकी दर्ज थी। अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी रोसड़ा के कार्ट में माधोपुर गांव निवासी विरजू भगत ने एक परिवाद दायर किया था। जिसमें कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के जगतसिंह पुर टोला चैनपुर निवासी सुजित साह की पत्नी सविता देवी (पिता उपेन्द्र सहनी), लालबाबू साह का पुत्र सुजीत साह और आवास सहायक शिबू ठाकुर को अभियुक्त बनाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...