आजमगढ़, अगस्त 9 -- आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने धोखाधड़ी के 9600 रुपये पीड़ित के खाता में वापस कराया। मोलनापुर गोड़ारी गांव निवासी राजकुमार भास्कर आन लाइन काम करते हैं। मासिक पेमेंट मिलता है। अक्तूबर 2024 को आन लाइन आरजीए कम्पनी ने एक ग्रुप बनवाया। जिसमें बारकोड के माध्यम से रुपया 1 लाख 22 हजार 945 रुपया निवेश कराया गया। कुछ दिनों बाद कंपनी बंद हो गयी। इसके बाद साइबर ठगी होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उप निरीक्षक विश्वजीत पांडेय, आरक्षी शहादत अंसारी विधिक कार्रवाई करते हुए 50 हजार 813 रुपया होल्ड कराया गया था। 9600 रुपये पीड़ित के खाता में वापस कराए। जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार आजमगढ़। नगर कोतवाली की पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। खत्रीटोला निवासी बजरंगी चौहान गोला मंडी में पल्लेदारी ...