सोनभद्र, अगस्त 18 -- सोनभद्र। रायपुर थाना पुलिस ने रविवार को धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। रायपुर थानाध्यक्ष रामदरश राम ने बताया कि धोखाधड़ी और जालसाजी जैसे गंभीर मामले में हरिचरन मौर्या पुत्र स्व. विश्वनाथ मौर्या निवासी खलियारी रायपुर तथा राम मनोहर मौर्या पुत्र स्व. हरिश्चन्द्र मौर्या निवासी खलियारी रायपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। दोनों काफी दिनों से फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि रविवार को दोनों अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के खलियारी से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...