बगहा, फरवरी 17 -- नरकटियागंज। फर्जी कागजात तैयार कर जेसीबी हड़पने और भाड़ा मांगने पर जान से मारने की धमकी देने में साठी थाना क्षेत्र के धोबनी गांव निवासी अफाक आलम ने शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है। आरोप है कि 16 अक्टूबर 2024 को नौ हजार रूपया प्रतिदिन भाड़ा की दर से उसने जयमंगलापुर गांव निवासी रूनझुन उपाध्याय को अपना जेसीबी दिया था। बीते 9 फरवरी को जब वह अपने जेसीबी का भाड़ा 1 लाख 35 हजार रूपए मांगने गया तो रूनझुन उपाध्याय और उसके ही गांव के करीम उर्फ राहुल उसके साथ गाली गलौज करने लगे और उल्टे 12 लाख मांग करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...