गौरीगंज, दिसम्बर 21 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। रविवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वांछित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पुत्र राम समोनख निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ विवेक सिंह ने बताया गया कि बीते 5 अगस्त को सराय सुलेमान निवासी यमुना प्रसाद यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अभियुक्त ने फर्जी पहचान के माध्यम से दो अन्य लोगों के साथ मिलकर जमीन का इकरारनामा कर लाखों रुपये की ठगी की थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...