फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- टूंडला थानान्तर्गत गांव उलाऊ निवासी एक महिला के एटीएम से 50 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़िता ने रिपोर्ट लिखाई है। गिरीशा देवी पत्नी रामप्रकाश निवासी गांव उलाऊ ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि एसबीआई एटीएम टूंडला से उसने पांच हजार रुपये निकाले थे उसके पीछे खड़े युवक ने उसका कोड देख लिया और उसने कहा कि ट्रांजेक्शन कैसिल नहीं हुआ है कार्ड फिर से डालो। इसी दौरान उसने अपना कार्ड उसको देकर उसका कार्ड ले लिया। कुछ देर बाद उसने फिरोजाबाद गणेश नगर के एटीएम से 50 हजार रुपये निकाल लिये। साथ में 2999 रुपये की ऑन लाइन शॉपिंग भी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...