मधुबनी, जून 23 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के भदुली ब्रहेतरा गांव के सूर्य नारायण सिंह यादव ने पतौना थाना के सोहांस जफरा गांव के दुर्गा ईंट उद्योग के संचालक दुर्गानंद यादव, अजय कुमार यादव एवं विश्वनाथ यादव पर ईंट देने के नाम पर 13 लाख रुपये धोखाधड़ी कर ठगने का अरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर में लिखा है कि दो लाख ईंट लेने के लिए आरोपितों से बातें हुई जिसकी कीमत 13 लाख रुपये तय हुई। उन्होंने 5-5 लाख का दो चेक एवं 3 लाख रुपये नकद भुगतान कर दिया । सबूत के तौर पर 500 के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट बनाया गया कि समय से ईंट नहीं देने पर 4 प्रतिशत ब्याज के साथ सूद समेत रुपया वापस कर दिया जाएगा। पर न तो ईंट दिया गया और न ही रुपया वापस किया गया। तंग आकर वकील से लीगल नोटिस आरोपितों को भेजवाया गया। इसके बाद से उनके द्वारा अभद्र व्यव...