महोबा, नवम्बर 17 -- कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई ठेकेदारी करने के नाम पर वसूली गई रकम महोबा, संवाददाता। ठेकेदारी कराने के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर दस लाख 40 हजार की रकम हड़पने और रुपये मांगने पर गाली गलौच कर जानमाल की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 6 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। शहर के जकरियापीर निवासी पीड़ित गोकुल प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ठेकेदार बृजलाल अहिरवार से पावर आफ अर्टानी रजिस्टर्ड कराई जिसमें अधिकार दिया गया कि गुडगांव में स्थित इलैक्टिक कार्य शुरु कर सकता है। रेट कानटेक्ट मीटिंग में 11 मार्च 2025 को उमेश को 12 हजार रुपये रिजवान मंसूरी के फोन पे के माध्यम से दिए गए। बाद में तारिक सिद्दीकी की बेटी जिब्रा को 20 हजार रुपये दिए गए। विवेक,अनूप और उमर के कहने पर रकम...