लखीमपुरखीरी, मई 1 -- लखीमपुर। थाना पढुआ क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई के जमीन का बैनाम एक बार हो चुका है। इसके बाद भी विपक्षियों ने धोखाधड़ी कर जमीन का बैनाम फिर से करा दिया। युवक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना पढ़ुआ क्षेत्र के गांव दीनापुरवा के मजरा जम्हौरा निवासी शिवकुमार मौर्या ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसके भाई विनोद कुमार मौर्य व उन्होंने ग्राम लखाही स्थित जमीन का बैनामा 2013 में निघासन के ग्राम चखरा निवासी बनवारी पुत्र जसकरन से खरीद कर कराया था। आरोप है कि इसी जमीन को बनवारी पुत्र जसकरन ने धोखाधड़ी करके फरवरी 2025 में फिर से ग्राम लालपुर निवासी गोरखनाथ यादव को कर दिया। आरोप है कि ग्राम बिनौरा निवासी मेराज अहमद, ग्राम दुलही निवासी दयाराम और जम्हौ...