अंबेडकर नगर, जून 20 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊंचेगांव निवासी सुनील वर्मा के बैंक खात से जालसाजों ने धोखाधड़ी कर 28 लाख रुपए हड़प लिए। बाद में जानकारी होने पर मुक्तभोगी की पत्नी राजकुमारी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में कहा है कि पति को डरा धमका कर व नशे में करके उक्त धनराशि जियाराम वर्मा नामक व्यक्ति के खाते मंे ट्रांसफर किया गया है। जबकि उस व्यक्ति से उसके पति का कोई लेना देना नहीं है। रुपया निकलवाने में राजेश कुमार उर्फ गुड्डू का भी सहयोग बताया जाता है। इतना ही नहीं उक्त दोनों जालसाजों ने महिला के पति के नाम अंकित जमीन के कुछ अंश को दो लोगों के नाम कम कीमत दर्शा कर बैनामा भी करा दिया है। खाते से रुपया हड़पने की यह घटना गत वर्ष 29 जनवरी की बतायी जाती है।

हिंदी हिन्द...