सीतामढ़ी, फरवरी 10 -- पुपरी। यदुपट्टी गांव निवासी मो नईम की पत्नी खुशबुदा खातून का एटीएम कार्ड धोखाधड़ी से बदल कर 70 हजार रुपए अज्ञात साइबर अपराधी ने निकासी कर लिया। इस घटना को लेकर खुशबुदा खातून ने पुपरी थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर कराई है। खुशबुदा खातून ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि वह एसबीआई पुपरी के एटीएम में राशि निकासी करने गए। पूर्व से वहाँ खड़े दो तीन व्यक्ति ने उससे देखने के लिए एटीएम कार्ड ले लिया और फर्जी कार्ड देकर चला गया। उसी दिन अज्ञात अपराधियों ने उसके एटीएम कार्ड से सेंट्रल बैंक शाखा धनहारी के एटीएम से 70 हजार रुपए निकासी कर लिया है। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलने व रुपए निकासी की जानकारी मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...