मोतिहारी, अगस्त 9 -- हरसिद्धि, निज संवाददाता। महात्मा गांधी विवि के भूमि के मुआवजा राशि में धोखाधड़ी करने के मामले में फरार तत्कालीन अमीन सहित दो को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़ा गया अमीन घीवाढार का जटाशंकर सिंह है। जबकि दूसरा आरोपी चढ़रहिया का ललन तिवारी है। जो धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी बड़ा हरपुर के जयकिशुन तिवारी का ससुर है। एक सिंडिकेट के तहत दूसरे के मुआवजा राशि करीब 3.17 करोड़ रूपये को जयकिशुन तिवारी व अन्य ने मिलकर अपने बैंक खाते मे मंगा लिया था। मामले मे तत्कालीन भू अर्जन पदाधिकारी अजित कुमार ने नगर थाना मे 22 जून 2018 को एफआईआर दर्ज कराये थे। मामले मे पकडे गए ललन तिवारी के दामाद जयकिशुन तिवारी व उनकी पुत्री निक्की तिवारी सहित अन्य आरोपित थे। पुलिस ने जयकिशुन तिवारी के बड़ा हरपुर के घर की कुर्की की करवाई भी उसी समय किया था। थानाध्यक्ष सर्व...