भदोही, नवम्बर 13 -- भदोही, संवाददाता। गल्ला कारोबारी से धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को औराई पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। पुलिस टीम की सख्ती से ऐसा कृत्य करने वालों की बेचैनी बढ़ गई है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। औराई पुलिस की माने तो थाना क्षेत्र के झौवा गांव निवासी शुभांशु त्रिपाठी गल्ला कारोबारी हैं। सात अप्रैल को गल्ले का कारोबारी रितेश निवासी दूबेपुर जिला मिर्जापुर को गेहूं क्रय को दिया था। जिसका फर्म एक इंटरप्राइजेज के नाम से है। उक्त व्यक्ति द्वारा न तो आज तक गेहूं दिया और ना ही पैसा वापस किया। आवेदक द्वारा दिया गया धन रितेश द्वारा अपनी पत्नी साक्षी के खाते में छह लाख अपने पत्नी के बहन खाते मे पांच लाख और शेष सात लाख साठ हजार अपने स्वयं के खाते मे ट्रान्सफर कर लिया। रुपए मांगने पर पीड़ित को जान से मारने क...