रामपुर, सितम्बर 5 -- कोतवाली क्षेत्र के बिजारखाता निवासी आसिफ अली का कहना है कि उसने फाइनेंस पर दस टायरा ट्रक लिया था। फाइनेंस की पूरी रकम चुका दी थी। मई 2025 में घरेलू परेशानियों के चलते उसने ट्रक अपने परिचित सुलेमान को एडवांस और मासिक तयशुदा रकम पर दे दिया। सुलेमान ने पहले 10 लाख रुपये एडवांस में उसके खाते में ट्रांसफर किए और वादा किया कि हर महीने की पहली तारीख को 2 लाख रुपये देगा। आरोप है कि तय तारीख आने पर सुलेमान ने न तो मासिक किस्तें दीं और न ही ट्रक लौटाया। बाद में जानकारी मिली कि ट्रक को कबाड़ में कटवा दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...