मथुरा, जुलाई 28 -- मथुरा। थाना छाता पुलिस ने धोखाधडी के मामले में वांछित चल रहे युवक को सोमवार सुबह बरसाना रोड रेलवे पुल के समीप से गिरफ्तार कर चालान किया। इससे पहले उसके दो साथी जेल जा चुके हैं। सीओ छाता आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह, उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में भ्रमण पर थे। सुबह करीब सवा दस बजे फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी चोरी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी सत्यवीर निवासी गांव कमई, बरसाना, हाल निवासी गली नम्बर-14 नियर हिमालय स्कूल पर्वतीय कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार कर चालान किया। इसके दो साथियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...