गाज़ियाबाद, मई 26 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को एक ठग ने फोन कॉल पर एक दुकान का पता बताते हुए सोने की चेन मंगाई। इस पर जब ज्वेलर्स ने चेन देकर लड़के को डिलीवरी के लिए भेजा, तो ठग चेन लेकर फरार हो गया। पांच ग्राम की सोने की चेन की कीमत लगभग 46 हजार रुपये है। पीड़ित ने थाना साहिबाबाद में शिकायत दर्ज कराई है। श्याम पार्क स्थित गली नंबर दो में मनीष वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान है। उन्होंने बताया कि रविवार शाम करीब सात बजे उनके पास एक फोन कॉल आई थी। कॉल उठाने पर एक युवक ने उन्हें श्याम पार्क की गली नंबर चार में स्थित एक दुकान से बात करने का परिचय दिया। युवक ने उनसे कहा कि उसे पांच ग्राम सोने की चेन चाहिए, जिसे वह उसकी दुकान पर ही भिजवा दे और पैसे वहीं पर हाथों-हाथ दे देने की बात कही। इस पर मनीष ने अपने लड़के को पांच ग्राम...