चंदौली, मार्च 7 -- पीडीडीयू नगर। पीडीडीयू जंक्शन पर एटीएम से पैसा निकालते समय पटना निवासी युवक सुनील कुमार धोखाधड़ी का शिकार हो गया। उसने बताया कि हम डीडीयू रेलवे परिसर क्षेत्र में स्थित एटीएम से पैसा निकालने वह बैलेंस इंक्वारी करने पहुंचा था। तभी बगल में एक युवक हमें पैसा निकालते हुए देख रहा था और उसने हमारा एटीएम कार्ड लेकर कहा कि हम पैसा निकाल देते हैं। इस बीच अपना एटीएम कार्ड धोखे से हमको दे दिया और हमारे अकाउंट से 21 हज़ार रुपए निकाल लिया। धोखेबाजी के चलते पीड़ित युवक काफी परेशान था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...