आगरा, अप्रैल 14 -- ताजमहल की सुरक्षा में तैनात एक सीआईएसएफ जवान को बर्खास्त किया गया है। उसके खिलाफ ताजगंज थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा लिखाया गया है। आरोप है कि वह फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर भर्ती हुआ था। जांच में उसका जाति प्रमाण पत्र फर्जी निकला। मुकदमे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुकदमा सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार तिवारी ने दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि कछार (असम) निवासी प्रेमी विकास को सीआईएसएफ आरटीसी बडवाहा सेवा आदेश के तहत 15 अक्टूबर 2023 को सिपाही पद पर नियुक्त किया गया था। प्रेम विकास को दो साल की परिवीक्षा पर ताजमहल पर तैनात किया गया था। भर्ती के दौरान सिपाही ने ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए कछार के जिला आयुक्त को भेजा गया था। एडिशनल डिप्ट...