गाजीपुर, सितम्बर 30 -- गाजीपुर। जिले की साइबर क्राइम थाना की पुलिस साइबर ठगी के शिकार लोगों के रुपए को वापस कराने के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में एक पीड़ित का आठ लाख रुपए वापस कराया है। साथ ही लोगों से ठगों से सावधान रहने की अपील की है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र प्रसाद ने बताया कि चार फरवरी को पीड़ित रमेश यादव पुत्र स्व. राजेदव यादव निवासी ग्राम रामपुर पतारी थाना दुल्लहपुर के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर धोखाधड़ी हुई थी। ठगों ने 16 लाख 5 हजार रुपए फ्रॉड किया था। इसके संबंध में केस दर्ज होने के बाद टीम ने प्रयास करके पीड़ित का आठ लाख रुपया वापस कराया। बचे हुए आठ लाख वापस कराने के लिए भी टीम लगी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार का साइबर धोखाधड़ी होती है तो 24 घन्टे के अन्दर 1930 पर काल करें। साथ ही ...