हापुड़, अगस्त 13 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बझेड़ा खुर्द निवासी व्यक्ति ने 54 लाख रुपये की जमीन धोखाधड़ी कर जानलेवा हमले का गंभीर आरोप लगाते हुए हापुड़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि शिवप्रताप सिंह ने उसे अनुज कुमार मित्तल व पत्नी मोनिका मित्तल से उसकी तीन बीघा जमीन का सौदा कराया। जिसमें स्टाम्प ड्यूटी बचाने के नाम पर कम रकम का इकरारनामा लिखा गया। जिसमें केवल 10.80 लाख रुपये ही प्राप्त हुए, जबकि बैनामे में पूरी जमीन दर्ज करा दी गई। 17 जून को अनुज मित्तल व साथियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला किया और फंदा लगाकर गला घोंटने का प्रयास किया। पीड़ित ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया। कोतव...