मोतिहारी, अगस्त 25 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। जीवधारा के एक सीएसपी संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। खाताधारक किशुनपुर के लक्ष्मण ठाकुर की पत्नी उमा देवी ने फिंगर लगवाकर राशि गबन करने का आरोप लगाया है। मामले में सीएसपी संचालक जीवधारा निवासी रामबाबू राम को आरोपित किया है। बताया है कि वह पैसा निकासी करने उक्त केन्द्र पर गई थी। जहां संचालक ने उससे फिंगर लगवा लिया और रुपया नहीं दिया। कहा कि फिंगर उठा नहीं रहा है। टाल मटोल करता रहा। तब उसने खाता का स्टेटमेंट निकाला तो उसके खाता से धोखाधड़ी कर कई बार राशि निकासी की बात सामने आई। उसने कुल तीस हजार राशि निकासी कर गबन करने का आरोप लगाया है। जब पीड़िता द्वारा इस बाबत पूछा गया तो दो माह तक दौड़ाया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...