मुरादाबाद, मई 11 -- मझोला थाना पुलिस ने जयंतीपुर चामुंडा मंदिर के पास रहने वाले अतबीर और उमेश सिंह को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि गांगन वाली मैनाठेर निवासी सोमवीर ने बीते 24 मार्च को जालसाजी और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया था कि फर्जी कागजात की मदद से आरोपियों ने उसकी जमीन का बैनामा करा दिया। इसमें कुल 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में रविवार को एसएसआई सतेंद कुमार और एसआई विनित खैवाल की टीम ने आरोपी अतबीर और उमेश सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...