गया, जनवरी 21 -- थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी आरोपी धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि मझियावा पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि धीरज कुमार ने जमीन का एग्रीमेंट कर कुल 43 लाख 48 हजार रुपये में सौदा तय किया था। इसके बाद आरोपी ने वही जमीन किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया और 8 लाख रुपये की बकाया राशि भी वापस नहीं की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। न्यायालय से वारंटी जारी होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की का...