देवघर, अप्रैल 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर 12 बजे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस सूत्र ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर 40 लाख रुपए धोखाधड़ी का आरोप है। जो जमीन बेचने के नाम पर लिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में लगे हैं। उसके परिवार वाले को भी थाना बुलाया गया है। साथ ही शिकायतकर्ता को भी थाना बुलाया गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...