रुडकी, सितम्बर 23 -- ढंढेरा निवासी उदय पुंडीर समेत तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन कोतवाली में धोखाधड़ी का पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शिवाजी नगर ढण्डेरा निवासी पूजा मेहता का आरोप है कि सितम्बर 2024 में उसने निजी जरूरत के लिए रघुवीर सिंह चौहान और उदय पुण्डीर से कुछ पैसे ब्याज पर लिए थे। इसके एवज में उसने चार हस्ताक्षरयुक्त कोरे चैक दिए थे। आरोप है कि पूरी रकम वापस करने के बावजूद चैक लौटाने के बजाय इन आरोपियों ने अवैध धन की मांग की और एक चैक में 2.50 लाख रुपये भरकर बैंक में लगाया, जो बाउंस हो गया। चेक बाउंस का जब मैसेज आया तो वह हैरान हो गई। जिसके बाद इन आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं ली। बाद में महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सिविल लाइन क...