रामपुर, नवम्बर 8 -- नगर के मोहल्ला असदुल्लापुर निवासी सीताराम गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए लिखा कि वह नगर स्थित मंडी समिति में आढ़ती है और अपनी फर्म के माध्यम से धान और अन्य अनाजों का क्रय विक्रय करते हैं।आरोप लगाया कि बीते वर्ष 2022 में उन्होंने दो ट्रक धान हरियाणा के शहर बहादुरगढ़ झज्जर स्थित ओमेक्स सिटी सेक्टर 15 निवासी केशव मित्तल, हरियाणा के करनाल स्थित पुरानी मंडी निवासी वीरभान जैन, हरियाणा के करनाल स्थित निस्सिंग के ग्राम वरास निवासी विजेंद्र सिंह राणा उर्फ भूरा और ममतेश कुमार राणा उर्फ नाथूराम को बेंचा था। बेचे गए धान की कीमत बीस लाख आठ सौ छीयासठ रुपए में से चारों ने मात्र बारह लाख रुपए का भुगतान उनके फार्म को किया था।आरोप है कि शेष भुगतान करने की समय सीमा निकल जाने के बाद सभी टाल मटोल करते रहे।जिसपर उन्होंने जानकारी कि तो...