गोरखपुर, अगस्त 30 -- बांसगांव। बांसगांव पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र के ग्राम डाड़ीरावत निवासी राजवीर साहनी और उसकी मां धनमानी देवी, दोनों विदेश भेजने के नाम पर दर्ज जालसाजी व धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित चल रहे थे। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उन दोनों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...