सुल्तानपुर, मई 30 -- कूरेभार, संवाददाता। धोखाधड़ी के आरोपी संजय वर्मा जेल भेजा गया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के पटना सैदखानपुर गांव निवासी संजय वर्मा ने अपने छोटे भाई संदीप वर्मा के साथ लखनऊ में प्रॉपर्टी का काम करना शुरू किया था। एक कम्पनी एवियांश ग्रुप के नाम से बनाया। जिसमें डायरेक्टर संजय वर्मा व मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप वर्मा बने 10 वर्षों तक काम करते रहे। फिर प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर ठगी का काम शुरू कर दिया। कुछ दिनों पूर्व लखनऊ की एक अदालत से दोनों भाइयों के नाम गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। जिसमें कूरेभार पुलिस को मिलाकर गलत रिपोर्ट लगवाकर वापस करवा दिया गया। विभूति खंड कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 2024 में संजय वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उसी में जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...