नोएडा, नवम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मस्जिद निर्माण के लिए गए भूखंड की लीज के 12.38 लाख रुपये की बैंक ड्राफ्ट राशि हड़पने के मामले में आरोपी शमशीर खान को कोर्ट से राहत मिल गई है। यह मामला वर्ष 2011 का है, जब सोसाइटी को नॉलेज पार्क-1 स्थित 1500 वर्ग मीटर का भूखंड मस्जिद निर्माण के लिए आवंटित हुआ था। आरोप है कि लीज डीड रजिस्ट्री के दौरान समिति की ओर से 12.38 लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते में जमा कराया गया बताया, लेकिन बाद में पता चला कि राशि बैंक खाते में पहुंची ही नहीं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 18 नवंबर 2022 के पत्र में बैंक से इसकी पुष्टि की कि ऐसा कोई ड्राफ्ट उनके पास जमा नहीं हुआ। वादी पक्ष का आरोप था कि लंबे समय से समिति में पदाधिकारी ...