सुल्तानपुर, मई 2 -- सुलतानपुर। नगर कोतवाली में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में नामजद आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सत्यदेव प्रसाद कोरी उर्फ मंत्री पुत्र निर्मल प्रसाद कोरी जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के धारूशाह का पुरवा रामनगर गांव का निवासी है। उपनिरीक्षक यशवंत ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी फर्जी तरीके से जमीन बेचने का काम करता था। वह जमीन देने के नाम पर कई लोगों से अग्रिम धनराशि लेकर फरार हो गया था। इसे लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...