लखनऊ, जनवरी 10 -- लखनऊ। थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने धोखाधड़ी के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की ब्रेजा कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी अजय गौतम पुत्र रामकिशुन, निवासी ग्राम कलंदरखेड़ा, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, रुपये लेने और धमकी देने के मामले में वर्ष 2025 में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-10, वृंदावन कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध अमेठी व लखनऊ जनपद के कई थानों में पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...