फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक युवक के क्रेडिट कार्ड से 18 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। घटना 27 नवंबर की है । पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया है। भगत सिंह कॉलोनी के पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि 27 नवंबर को उसके पास क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए एक फोन आया था। जिस पर उसने सहमति जता दी और कुछ देर के बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 18 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। पुलिस ने संदर्भ में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...