रामपुर, अगस्त 25 -- बिलासपुर। धोखाधड़ी कर 15 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर दो आरोपियों पर केस दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला शिवबाग मंडी निवासी रामफल अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव परेवा में गोदाम का निर्माण कराने को लेकर उन्होंने 1 सितंबर 2024 को एसके इंटरप्राइजेज भोजपुर मोदीनगर गाजियाबाद के स्वामी फरमान, मोबीन के साथ एग्रीमेंट किया था। जिसके चलते उन्होंने गोदाम का निर्माण कराने को 15 लाख रुपये एडवांस के तौर पर भी दिए थे। लेकिन, एसके इंटरप्राइजेज ने गोदाम का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया और टाल-मटोल करने लगे। आरोप है कि जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये वापस करने से इनकार कर दिया। बाद में उन्होंने एसपी को शिकायती ...