पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बागगुल शेर खां निवासी मुन्नी प्रकाश गंगवार ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में गैस चौराहे के पास बालाजी पेपर प्रोजेक्ट के नाम से एक फॉर्म है। जो होलसेल पेपर प्लेट सप्लायर का काम करती है। इसके मालिक का नाम प्रवीण कुमार राघव है और सहायक मोनू राघव है। उक्त लोगों ने किस्तों पर पत्तल बनाने वाली फुल ऑटोमेटिक मशीन लेने की बात बताई। इसका लालच देकर एडवांस में तीस प्रतिशत रुपये जमा करने के लिए कहा गया। उनकी बातों में आकर उसके अलावा लगभग दस लोगों ने रुपया जमा कर दिया। रुपये देने के बाद भी उनको मशीन नहीं मिली। इसके बाद वह लोग ऑफिस बंद करके चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हि...