रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- खटीमा। राजीव नगर, खेतलसंडा खाम के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। सोमवार को उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट को सौंपे ज्ञापन में मुकेश सक्सेना और रामप्रसाद ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा उन्हें प्लाट बेचे गए थे जो कि पाक साफ बताए गए। अब पता चला कि वह भूमि वर्ग चार की है। जब वह उस भूमि पर निर्माण के लिए पहुंचे तो पुलिस और प्रशासन ने कार्य रुकवा दिया और कार्रवाई की बात कही। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने एक लाख अड़तीस हजार रुपए व दो लाख सात हजार रुपए गवाहों के समक्ष दिए थे। पीड़ितों ने एसडीएम से रुपए वापस दिलाए और आरोपियों पर केस दर्ज करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...