उन्नाव, नवम्बर 14 -- बारा सगवर। बारासगवर थाना क्षेत्र में कुतुबु‌द्दीन गढ़ेवा गांव के शैलेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र बलिराम टेढ़ा चौराहे पर तिरुपति बालाजी वस्त्रालय के नाम से दुकान चलाते हैं। शैलेन्द्र ने स्टील का काम करने वाले अहिरौरा निवासी सोनू को तीन स्टील की रैक बनाने का आर्डर दिया था। 47 हजार रुपये में बात तय हुई थी। दुकानदार शैलेन्द्र द्वारा स्टील वर्कर को 32 हजार नगद व 25 हजार ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया। आरोप है कि स्टील वर्कर ने दस हजार का भुगतान धोखाधड़ी कर अधिक वसूल लिया। दुकानदार ने जब अपने कर्मचारी दुर्गेश पटेल को पैसा वापस लेने के लिए स्टील वर्कर के पास भेजा तब उसने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। दुकानदार की तहरीर पर थाना में मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...