मथुरा, अगस्त 31 -- थाना गोविंदनगर में मंगलामुखी ने तीन नामजदों के खिलाफ दो लाख रुपये वापस न करने की रिपोर्ट न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नई बस्ती रेलवे फाटक, जन्मभूमि के समीप, गोविंद नगर निवासी मंगलामुखी सीमा ने थाना गोविंदनगर में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया कि 16 फरवरी को उसकी परिचित फिरदोस उर्फ भूरो निवासी बद्रीनगर, डीग गेट, गोविंदनगर अपने भाई वसीम के साथ घर आयी थी। जरुरत बताते हुए दो लाख रुपये मांग कर ले गयी। उसने इन रुपयों को एक माह के अंदर वापस करने का वायदा किया था। एक माह निकलने के बाद रुपये वापस नहीं किये तो उसने रुपये मांगे। आरोप है कि इस पर आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज कर धमकी देते हुए रुपये देने से इंकार कर दिया। इसकी शिकायत करने पर गोविंदनगर पुलिस के समक्ष लिखित सम...