रामपुर, जुलाई 5 -- शाहबाद में किसान का डुप्लीकेट खड़ाकर उसकी जमीन की खरीद-फरोख्त करने में पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। एडीजी के आदेश पर पुलिस ने क्रेता-विक्रेता समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। गांव ढकिया निवासी किरांतपाल सिंह के अनुसार वह नोटरी अधिवक्ता है और बरेली कचहरी में प्रैक्टिस करता है। आरोप है कि उसके गांव के ही रहने वाले अनोद कुमार शर्मा और ब्रजेश सिंह ने आर्यन सिंह निवासी बांदा हाल निवासी ढकिया को किरांतपाल बनाकर पेश किया और क्रेताओं के साथ षडयंत्र करके उसकी जमीन का बैनामा करा दिया। दो माह बाद उसे इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने बरेली में एडीजी को प्रार्थना पत्र दिया। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि एडीजी के आदेश पर शाहबाद पुलिस ने अनोद शर्मा, ब...