हापुड़, जून 9 -- मेरठ जनपद के कस्बा किठौर के गांव असीलपुर निवासी महिला ने कुछ लोगों पर धोखाधड़ी से कटूरचित कागजात तैयार कर उनके प्लॉट का फर्जी बैनामा कराने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए रानी ने बताया कि उसका 168 वर्गगज का एक प्लॉट गांव सरावनी में स्थित है। वर्ष 2018 में उन्हें लगभग एक लाख रुपये की आवश्यकता थी। उसके पति हयात खां ने अपने मित्र मोहम्मद नाजिम से एक लाख रुपये उधार मांगे थे। आरोप है कि नाजिम ने गांव सरावनी स्थित प्लॉट को गिरवी रखकर एक लाख रुपये पर डेढ़ रुपये प्रतिमाह की दर से ब्याज देने की उनसे बात कही थी। इसके बाद उन्होंने प्लॉट गिरवी रखकर व असल विक्रय पत्र देकर आरोपी से एक लाख रुपये उधार प्राप्त कर लिए थे। इसके...