मुजफ्फर नगर, मार्च 19 -- कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने वाले चार आरोपियों को थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक सरकारी कर्मचारी के जमीन के फर्जी दस्तावेजों पर बैनाम में गवाही दी थी। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि थाने पर धोखाधडी का मामला वर्ष 2024 में दर्ज कराया था। मुकदमे में गांव सादपुर के चार लोगों को आरोपी बनाए गए थे। आरोप था कि आरोपियों ने धोखाधडी कर जमीन के फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और बाद में जमीन के बैनामे में चारों आरोपी से गवाह बना थे। पुलिस आरोपी शराफत, जावेद, फाजिल व मोहब्बत अली को अस्पताल तिराहे से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के बाद चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...