मुरादाबाद, जनवरी 2 -- थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलसाना में पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और हनीट्रैप के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि यह गिरोह निर्दोष लोगों को फंसाकर झूठे मुकदमे दर्ज कराता है, और अवैध वसूली करता है। पीपलसाना निवासी मतलूब ने थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि उनके पड़ोस की गुलनाज, नईमा बी, मोहम्मद मिक्की, सुगरा बेगम और शमीम ने एक संगठित गिरोह बना रखा है। यह गिरोह निर्दोष लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराता है और अवैध वसूली करता है। शिकायतकर्ता मतलूब ने अपनी शिकायत में बताया कि इन लोगों ने उनके पोतों आसिफ और ततहीर के खिलाफ भी झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसके बाद उनसे अवैध वसूली की गई। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस...