फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 9 -- फर्रुखाबाद । विवादित भूमि बैनामे को लेकर मारपीट करने के मामले में सीजेएम घनश्याम शुक्ला ने मऊदरवाजा थाना को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है । नवाबगंज थाना के उखरा गांव निवासी जवाहर लाल ने तीन के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की थी । इसमें कहा था कि उसके पिता के चाचा रामदत्त की ग्राम बांसमई में 0.564 हे. भूमि में उसका 1/3 हिस्सा है। वर्ष 1995 में रामदत्त ने रजिस्टर्ड वसीयत के जरिए अपनी भूमि देवश्री, खुशीराम व धनदेवी के नाम कर दी थी । समझौते के आधार पर चकबंदी अधिकारी ने तीनों के नाम बराबर हिस्सेदारी भी दर्ज की थी । उसके पिता खुशीराम की 2003 में मृत्यु होने के बाद भूमि का हिस्सा उसके नाम दर्ज हो गया था । आरोप है कि देवश्री की मृत्यु के बाद अनिल कुमार,रामविलास व सुरजन सिंह ने मिलीभगत कर धोखाधड़ी से उसके हिस्स...