मेरठ, सितम्बर 20 -- मेरठ, संवाददाता। फर्जी तरीके से बैंक से धोखाघड़ी कर लोन लेने वाले बुलंदशहर निवासी हाल पता कंकरखेड़ा यूरोपियन स्टेट निवासी निखिल तेवतिया उर्फ निखिल चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीती 24 अगस्त को पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक प्रवीन कुमार ने शिकायती पत्र देकर बताया कि निखिल ने फर्जी कागजात बनाकर 57 लाख 86 हजार का फर्जी कोटेशन दिखाकर 42 लाख का लोन ले लिया। कार की कीमत 21 लाख रुपये बताई गई। सिविल लाइन थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि शनिवार को आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...