बगहा, दिसम्बर 17 -- मझौलिया। धोकराहा पंचायत में आईजीएसडीएस-6 योजना के तहत बकरी हाट लगाया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ स्वालम्बी बनाना है। मौके पर लक्ष्य बकरी पीजी से जुड़ी 40 बकरी पालक दीदियों द्वारा खरीदी गईं। बकरियों की स्वास्थ्य जांच एवं ईएआर टैगिंग की गई। प्रत्येक दीदी द्वारा तीन-तीन बकरियों की खरीद की गई, जिससे कुल 120 बकरियां हाट में लाई गईं। टैगिंग के बाद दवा वितरण हुआ। मौके पर टीवीओ डॉ. रजनीश कुमार, डीपीसीयू अमन तिवारी, बीपीएम गुलाम सर्वर, एलएचएस दीपक कुमार थे। एसीआई लव कुमार सहित विजेता संकुल संघ की जीविका दीदियां एवं कैडर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।प्रखंड परियोजना प्रबंधक गुलाम सरवर ने बताया कि लक्ष्य बकरी पीजी अंतर्गत प्रत्येक बकरी पालक दीदी द्वारा 15 हजार रुपये की लागत से तीन ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियो...