मधुबनी, दिसम्बर 3 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। औंसी थाना क्षेत्र के धेपुरा गांव से गायब किशोर आर्यन कुमार, पिता शिव नारायण साहु बक्सर में पाया गया। वह अपनी मां के डांटने से नाराज होकर घर से भाग निकला था। 12 वर्षीय छठे वर्ग का छात्र आर्यन दरभंगा से ट्रेन से बक्सर पहुंचा। वहां सड़क पर भटक रहे आर्यन को देख बक्सर पुलिस उसे थाने पर ले आयी। पूछताछ करने पर उसने अपने घर के बारे में जानकारी बक्सर पुलिस को दी। इसके बाद बक्सर पुलिस ने आर्यन के माता-पिता को इसकी जानकारी दी। परिजन आर्यन को बक्सर से सकुशल वापस ले आये। आर्यन के सकुशल वापस आने पर परिवार के लोग काफी खुश हैं। थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि परिजन द्वारा औंसी थाने में आवेदन दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...