मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के त्रिमुहानी रामलीला समिति के तत्वावधान में शनिवार की शाम को रामदूत हनुमान का माता सीता से मिलन,अक्षय कुमार वध, इंद्रजीत के हनुमान जी को ब्रम्हफांस में बाध लंका रावण दरबार में पेश करने के साथ लंकादहन की रामलीला का पात्रों ने सजीव प्रस्तुति दी। रामलीला देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों ने जयश्रीराम के जयघोष के बीच रामलीला का आनंद उठाया। शुभारंभ श्रीराम की आरती से हुआ। माता सीता की खोज करते हुए रामदूत हनुमान अशोक वाटिका पहुंचे और माता जानकी को प्रणाम करते हुए अपना परिचय रामदूत हनुमान के रूप में देते हैं। अशोक वाटिका में दीन-हीन माता जानकी को देख हनुमान जी दु:खी होते हैं। एकदूसरे की कुशल क्षेम के बाद हनुमान अपनी भूख मिटाने के लिए अशोक वाटिका में फल खाने के साथ अशोक वाटिका को तह...